संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव हमीरामऊ के पास हाइवे सड़क पर शनिवार बीती रात एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला राहगीरों की सूचना पर मौके पहुंची चौकी पुलिस ने युवक को पहुंचाया सीएचसी घाटमपुर! पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में घटना स्थल पर वहीं पास में ही लॉक खड़े डंपर के मालिक अवधेश सिंह निवासी अमौली से संपर्क बनाया जिस पर अवधेश ने बताया कि यह उनके डंपर का चालक मानसिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी गांव बाजपेई खेड़ा थाना निमोहा जिला लखनऊ बताया है! अवधेश ने बताया कि चालक हमीरपुर के पत्योरा डंप से मौरम लोड करने जा रहा था पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक मानसिंह अपने दो भाइयों में छोटा था जो कि ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक की 10 साल पहले नेहा से शादी हुईं थी जिसके दो बेटे 7 वर्षीय आयुष व 9 वर्षीय पियूष हैं! दु:खद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है! थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।
