वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेवअर की योजनाओं के अंतर्गत जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल दिनांक 24 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा

0
27

उन्नाव।मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिरकण श्री बाल किशोर दुबे ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेवअर की निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत जनसामान्य को आॅनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 24 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा हैः-मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की सीपना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अंतर्गत-मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आॅइस बाॅक्स परियोजना, अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों/मछुआरों का प्रशिक्षण/भ्रमण कार्यक्रम।
उन्होने बताया है कि उपरोक्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु योजनावार आवेदन पृथक-पृथक करने होंगे। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण को विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त योजनाओं में यदि भविष्य में कोई संशोधन होता है तो संशोधित प्राविधान लागू होगे। योजना में पूर्व के वर्षों में निरस्त/प्रतीक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, उन्नाव में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here