पत्नी को ससुराल से विदा कराने पहुंचा युवक और बहन बने बंधक मारपीट, साड़ी फाड़ी, वीडियो वायरल

0
30

उन्नाव। जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवलगंज कस्बे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पत्नी को ससुराल से विदा कराने पहुंचे एक युवक और उसकी बहन को बंधक बना लिया गया।आरोप है कि करीब एक दर्जन लोगों ने दोनों को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, युवती के साथ छेड़छाड़ की गई और साड़ी फाड़ दी गई। इस पूरे कांड का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूर्व नियोजित हमला, मारने की धमकी
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हमलावरों ने पहले से साजिश रची थी, और जैसे ही वह अपनी बहन के साथ पत्नी को लेने पहुंचा, कमरे में कैद कर लिया गया।आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और दोनों को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी।
वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान
इस घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद ही बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक और उसकी बहन चीखते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग गालियां देते और मारते नजर आ रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी हसनगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और वायरल वीडियो को अहम साक्ष्य मानते हुए जांच शुरू की गई है।पीड़िता का बयान दर्ज कर महिला उत्पीड़न, बंधक बनाना, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here