उन्नाव।जनसेवा और क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध मानव उत्थान सेवा समिति, बांगरमऊ ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है। सोमवार को समिति के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक (MD) से भेंट कर कानपुर-बांगरमऊ-नमिसारण्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर बस संचालन की माँग की।
प्रमुख माँगें:
कानपुर-नमिसारण्य (बाया बांगरमऊ) बस सेवा शुरू की जाए। यह धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है।
कानपुर-हरदोई मार्ग पर चल रही एकमात्र वातानुकूलित (AC) बस में अत्यधिक भीड़ रहती है। समिति ने इस रूट पर एसी बसों की संख्या बढ़ाने की माँग की।
कानपुर से बिल्हौर तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बस सेवा को बांगरमऊ तक विस्तारित किया जाए, जिससे क्षेत्रीय औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके।
लखनऊ से बांगरमऊ तक सीधी इलेक्ट्रिक बस सेवा आरंभ की जाए, जिससे यात्रियों को बेहतर और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मिले।
MD UPSRTC ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि समिति की माँगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में अनिल कुशवाहा, धर्मराज कुशवाहा, सुरेन्द्र राजवंशी, अनिरुद्ध यादव और कमलेश कुशवाहा जैसे समाजसेवी शामिल थे, जिन्होंने क्षेत्र की जरूरतों को विस्तार से रखा।
“जहाँ सड़कें चलती हैं, वहाँ शहर जुड़ते हैं।
जहाँ बसें पहुँचती हैं, वहाँ विकास रुकता नहीं।”
समिति का मानना है कि यह बस सेवाएं ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ तीर्थाटन, पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बल देंगी।
“विकास वहीं होता है जहाँ मांगें मजबूती से रखी जाती हैं।”मानव उत्थान सेवा समिति, बांगरमऊ।