संवाददाता,घाटमपुर।पतारा में 24 घंटे से लापता प्लंबर का शव बुधवार देर शाम खेत में पड़ा मिला युवक की हत्या गला घोंटकर की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरु की है। पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।
क्या है, पूरा मामला
घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ निवासी 45 वर्षीय राकेश कुरील पुत्र स्व.शिवराज प्लबरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते था! मंगलवार सुबह वह रोज की तरह घर से ड्यूटी जाने को कहकर निकला था शाम को वह वापस घर नहीं लौटा तो पत्नी ने उन्हें फोन मिलाया तो उन्होंने बताया कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। इसके बाद से मोबाइल फोन बंद बताने लगा। बुधवार देर शाम ग्रामीणों ने खेत में युवक का शव पड़ा देखा युवक का गला अंगौछे के सहारे कसा हुआ था। परिजनों ने फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे एडीसीपी साउथ योगेश कुमार, घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
खुलासे के लिए तीन टीमें
लगाई गई हैं।कानपुर एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि प्लंबर की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। संदिग्धों से पूंछतांछ जारी है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।पत्नी सहित तीन बच्चों का रो रोकर है,बुरा हालघटना के बाद से पत्नी अनीता सहित दो बेटियां प्रज्ञा, प्रांशी, व एक बेटा प्रांशु का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी अनीता रो रोकर यह कहती है, कि घर पर कमाने वाले वही थे। अब मैं अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करूंगी। परिजन रिश्तेदार मृतक की पत्नी को ढांढस बंधाते रहे थे।
देखे फोटो।
