घाटमपुर पुलिस ने दो चेन लुटेरे गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
22

संवाददाता,घाटमपुर। कस्बे के पचखुरा मोहल्ले में अपना प्लाट देखने आए युवक की चेन लूटने वाले दो शातिरों को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनो के पास से आधी-आधी चेन व तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनो बड़े अपराधी हैं, दोनों पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि 10 जुलाई को कस्बे के पचखुरा मोहल्ले में क्षेत्र के कटरा निवासी सादिक हुसैन अपना प्लाट देखने आए थे। तभी वहां कस्बा निवासी समीर कैड़ा व कोटरा निवासी लवकुश सिंह ने दो साथियों के साथ मिलकर सादिक से मारपीट की और गले में पड़ी चेन लूट ले गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी।
बताया कि जांच के दौरान सुरागरसी कर समीर कैड़ा और लवकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास आधी आधी चेन भी बरामद हुई है। इसके साथ ही समीर के पास से तमंचा व लवकेश के पास से घटना के समय प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। बताया गया कि दोनों पर कई मामले दर्ज हैं। लवकेश पर सात व समीर पर चार मामले दर्ज हैं। पुलिस बाकी के दोनों साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here