घाटमपुर के कोटेदारों ने SDM को सौंपा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन,कमीशन बढ़ाने समेत रखीं 6 मांगें,राशन वितरण रोकने की दी चेतावनी

0
27

संवाददाता,घाटमपुर। के तहसील क्षेत्र के लगभग 50 कोटेदारों ने मंगलवार को एसडीएम मनीष कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
कोटेदारों ने बताया कि उन्हें बोरी सहित वजन में गल्ला दिया जाता है। जिसमें खाली बोरी का वजन नहीं घटाया जाता, जिससे राशन की मात्रा कम हो जाती है। और जांच में राशन कम मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है!
मुख्य मांगों में उत्तर प्रदेश में कोटेदारों का लाभांश खाद्यान्न पर 90 रुपए प्रति कुंटल और चीनी पर 70 रुपए प्रति कुंटल बढ़ाने की मांग भी शामिल है। कोटेदारों ने बताया कि अन्य राज्यों जैसे हरियाणा, गोवा, दिल्ली में 200 रुपए प्रति कुंटल और गुजरात में 20,000 रुपए न्यूनतम मानदेय दिया जाता है। इसके अलावा
प्रमुख मांगों में मशीन ऑपरेटर को 18 रुपए प्रति कुंटल का भुगतान, कोरोनाकाल के 9 महीने का वाहन भाड़ा, मार्च-जुलाई 2025 का लाभांश और जनवरी-फरवरी 2025 का ज्वार-बाजरा का लाभांश शामिल है।
एसडीएम मनीष कुमार ने कोटेदारों की मांगों को शासन तक पहुंचाने और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे राशन वितरण भी रोक सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here