उन्नाव।जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने बताया कि भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट के दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता के दृष्टिगत 16 जुलाई से 22 जलाई के मध्य ‘भूजल सप्ताह” का अयोजन प्रभावी ढ़ग से किया जाएगा । जनपद स्तर पर स्थापित सम्बंधित विभाग यथा कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई, विकास प्राधिकरण, नगर निगम/नगर पालिका, आवास, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, उ०प्र० जल निगम, लोक निर्माण, उद्यान, शिक्षा विभाग आदि की एक टीम बनाकर भूजल सप्ताह का सफल आयोजन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जानी चाहिए।