उन्नाव।दिनांक 15 जुलाई 2025 को उन्नाव जनपद स्थित उमा शंकर दीक्षित जिला संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में सहकार भारती एवं भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में एक भव्य महा रक्तदान शिविर तथा फल, कटोरी, चम्मच वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी – प्रणित, भारत के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा उन्नाव के जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मा. प्रियंका मौर्या उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान, रक्तदाताओं को फल, कटोरी, चम्मच आदि सामग्री वितरित की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने इस शिविर में भाग लेकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में कुल कितने यूनिट रक्त एकत्र हुआ, इसका ब्यौरा आयोजन समिति द्वारा शीघ्र साझा किया जाएगा।
इस पुनीत कार्य के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक श्रीकान्त तिवारी (सहकार भारती, उत्तर प्रदेश) एवं मनमोहन मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही। उनके सतत प्रयासों से यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।