बांगरमऊ, उन्नाव ।श्रावण मास के पहले सोमवार को नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित बाबा बोधेश्वर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों के साथ गंगा स्नान पश्चात गंगाजल लेकर आए कावड़ियों का भोर पहर से आना शुरू हो गया। कांवड़िए गंगाजल को शिवलिंग पर अर्पित कर हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे।
गंगाजल लेकर आने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ने के साथ बड़ी श्रद्धा के साथ बाबा को गंगाजल चढ़ाया । पहले सोमवार को महिलाओं की भी भारी भीड़ उमड़ी । वही मंदिर प्रांगण में लगे मेले में भक्तों द्वारा जमकर खरीदारी की जाती रही। फूल माला, मिष्ठान, खिलौने, से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं की लगी दुकानों पर देर शाम तक लोगों ने खरीदारी की। इस मौके पर बाबा बोधेश्वर सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया । मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के इस बार बेहतर इंतजाम रहे जिससे श्रद्धालुओ खासकर महिलाओं ने राहत देखी गई। इस मौके पर चौ .संजीव सिंह,ब्लॉक प्रमुख अर्जुन लाल, बड़क्के भईया, प्रमोद गुप्ता, बाबा रामदीन, सद्दू मिश्रा, विमलेश अवस्थी , गिरीश कनौजिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
नगर क्षेत्र में स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, भैरवानंदन, दुर्गेश्वर मन्दिर, टेढ़ा शिवाला , सहित अन्य कई शिव मंदिरों में आज सुबह से ही पूजन अर्चन करने वाले श्रद्धालु भक्तों ने शिवलिंग पर जल, अक्षत, पुष्प, फल, धतूरा आदि अर्पित कर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते रहे।