उन्नाव।रविवार को कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगाबैराज के गेट नंबर चार पर एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी ओमवीर सिंह उर्फ अंशू के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, अंशू और उनके चाचा कृष्ण कुमार 10 जुलाई को आगरा एक्सप्रेसवे के पास स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। गहराई में जाने के कारण अंशू डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उनके चाचा कृष्ण कुमार भी गंगा में कूद पड़े, लेकिन दोनों डूब गए।
घटना के समय घाट पर मौजूद एक युवती ने चाचा-भतीजे के डूबने का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, अब तक कृष्ण कुमार का कोई पता नहीं चल पाया है।
ओमवीर सिंह उर्फ अंशू उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के बेहरा कच्छ गांव के रहने वाले थे और पेंटिंग का काम करते थे। उनका परिवार इस दुखद घटना से गहरे शोक में है।
इस मामले में पुलिस ने गंगा में डूबे चाचा की तलाश जारी रखी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अंशू के परिवार में मातम छाया हुआ है, वहीं चाचा के लापता होने से परिवार में चिंता भी बढ़ गई है। पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और सभी संभावित सुरागों की तलाश में जुटी हुई है।