उन्नाव।अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाई आंट गांव से सोमवार शाम एक दुखद खबर सामने आई, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुनील पुत्र चंदी के रूप में हुई है। घटना 14 जुलाई 2025 की शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, सुनील काफी समय से बीमार चल रहा था और मानसिक रूप से भी तनाव में था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान सुनील ने घर में रस्सी का सहारा लेकर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव और बीमारी के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यदि आप या आपके जानने वाले किसी मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहे हैं, तो नजदीकी परामर्शदाता या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से अवश्य संपर्क करें। आपकी जिंदगी अनमोल है।