अमौली, फतेहपुर।जहानाबाद कस्बे मे नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा एक गेस्ट हाउस में विधिक कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय विधिक सचिव अधिवक्ता उच्च न्यायालय सीताराम विश्वकर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन डॉ राजेश शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव जे एन मिश्रा सहित क्षेत्रीय पत्रकार गढ़ मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में संस्थान में सम्मलित शिवम कुशवाहा, अफसाना, विजय गौतम, हरिशंकर,लल्लन कुशवाहा,ओम सिंह,धीरू शुक्ला, राजेश गौतम, पूर्व सभासद राजेश बाजपेई सहित अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही जहानाबाद थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता द्वारा किया गया।