संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र में छ: वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस को युवक ने बताया कि नशे की हालत में युवक को कुछ समझ नहीं पाया और उसने मासूम के साथ दुष्कर्म कर दिया। अब वह इस गलती के लिए पुलिसकर्मियों से जेल जाते समय माफी मांगता नजर आया!
साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छ:वर्षीय मासूम के पिता ने बीते दिनों साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि उनकी बेटी घर पर मां के पास पड़ी चारपाई पर सो रही थी, आरोप है, कि इस दौरान पड़ोस का रहने वाला युवक सद्दाम पुत्र झुर्री वहां आया और मासूम को उठाकर ले गया। इसके बाद युवक ने गांव के किनारे स्थित बगीचे में मासूम के साथ दुष्कर्म किया मासूम ने शोर मचाया तो आरोपी युवक ने किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मासूम को बगीचे में छोड़कर मौके से फरार हो गया मासूम ने घर पर पहुंचकर परिजनों से आपबीती बताई। परिजनों ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी युवक सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि पास्को और दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।