उन्नाव।बांगरमऊ उप जिलाधिकारी शुभम यादव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में जन संवाद दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जों से जुड़ी थीं।
शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। उप जिलाधिकारी शुभम यादव ने सभी उपस्थित लोगों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत की निष्पक्षता से जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पीड़ित को न्याय से वंचित नहीं होने दिया जाएगा और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ मामलों का निस्तारण करेगा। जन संवाद दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है, जिसमें प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। इस मौके पर कई तहसील कर्मी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।