फ्लाईओवर के पास रील्स बनाते समय डंपर से टकराई बाइक, चार युवक गंभीर रूप से घायल

0
30

उन्नाव।लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास चार युवक बाइक पर रील्स बनाते समय डंपर से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डंपर के नीचे जा घुसी और बाइक चालक दूर जा गिरा। हादसे में सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान
घायलों में गंगाघाट थाना क्षेत्र के पोनी गांव निवासी राजेश और कल्लू के बेटे समेत दो अन्य युवक शामिल हैं। सभी युवक हाईवे पर स्टंट और रील्स बनाने में व्यस्त थे, जिस कारण वे तेज गति से आ रहे डंपर को नहीं देख सके।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बदरका चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
डंपर चालक से पूछताछ जारी
पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक रील्स बनाने में इतने व्यस्त थे कि उन्हें सड़क पर आता डंपर दिखा ही नहीं। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर रील्स और स्टंट बनाने की खतरनाक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया की होड़ में जान जोखिम में डालने की प्रवृत्ति युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
पुलिस ने अपील की है कि लोग सड़क पर सतर्कता बरतें और स्टंट या रील्स जैसे जोखिम भरे कृत्यों से बचें, जिससे खुद की और दूसरों की जान को खतरे में न डालें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here