वर्ल्ड पुलिस गेम में “ गोल्ड मेडल “ जीतने वाली निकिता वर्मा को विमल द्विवेदी ने किया सम्मानित

0
43

उन्नाव।आज सिविल लाइन केवटा तालाब निवासी बबलू वर्मा की पुत्री निकिता वर्मा ने गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पुलिस खेलो में अमेरिका में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर ” नर सेवा – नारायण सेवा ” के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने अपने साथियो के साथ उनके आवास पर पहुंच कर बेटी निकिता वर्मा को अंग वस्त्र ,पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया I

विमल द्विवेदी ने कहा कि अपने घर आँगन की तुलसी ने विश्व पटल पर उन्नाव सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है ये सिर्फ उसके माता पिता के लिए ही नहीं बल्कि हम सब के लिए गौरव की बात है I

उन्होंने माता पिता व परिजनो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि ये आपके द्वारा दिए गए संस्कारो के कारण ही संभव हो पाया है बच्चो की हर सफलता में माता पिता का आशीर्वाद व संस्कारो का विशेष योगदान रहता है I

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत ,आयुष ठाकुर , अभी तिवारी सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे I


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here