कानपुर।दीपिका महिला क्लब कानपुर द्वारा के. डी. पैलेस में “रेट्रो रङ्ग फैशन सङ्ग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। क्लब की महिला सदस्याएं रेट्रो लुक में सज कर जब मंच पर उतरीं तो मानो पुरानी यादों का कारवाँ लौट आया। कार्यक्रम का खास आकर्षण फैशन प्रतियोगिता रही जिसमें सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों की सुन्दर प्रस्तुति का मूल्यांकन कीका सैलून की फाउण्डर अमरीन और अनुभूति द्वारा किया गया। मनोरंजन को और भी रोचक बनाने के लिए हाऊजी गेम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं खुशनुमा माहौल का आनन्द उठाया। कार्यक्रम में चाँदनी सिंह द्वारा कैंडल स्टाल और निशा खण्डेलवाल द्वारा बेकरी स्टॉल भी लगाया गया,जो आकर्षण का केन्द्र रहे। वही आज की विनर उषा गुप्ता जो गब्बर के रोल में एवं सेकेंड रनर यूपी लता महेश्वरी,तीसरे पर रामा भार्गव रही। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव श्वेता माहेश्वरी,कीर्ति श्रीवास्तव,दीप्ति गुप्ता,ममता खेमका सहित कई क्लब की महिला सदस्याएं उपस्थित रही। यह आयोजन क्लब की रचनात्मकता,सौन्दर्य और उत्साह का जीवन्त उदाहरण बना जिसमें फैशन,मस्ती और मिलन का सुन्दर संगम देखने को मिला।