अमौली,फतेहपुर।थाना चांदपुर क्षेत्र के अंतर्गत भाजीताला गांव में गुरुवार सुबह किसान मंतोष उर्फ बीरेंद्र पुत्र स्व इंद्रपाल पटेल उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र का शव संदिग्ध अवस्था में निजी नलकूप के बाहर एक शीशम के पेड़ में रस्सी से लटकता हुआ मिला। मृतक की छोटी बेटी शिवांशी जब भोर पहर नलकूप पहुंची पिता को रस्सी से लटकता देख जोर शोर से रोने लगी तभी घटना की जानकारी घर के सभी स्वजनो व ग्रामीणों को मिलते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा होते ही। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।इलाकाई पुलिस ने घटना स्थल में पहुंच कर फ़ॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य संकलित कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बताया जाता है कि मृतक किसान बुधवार की रात करीब 10:00 बजे घर से खाना खाकर नशे की हालत में अपने निजी नलकूप आऐ थे। परिजनों का कहना है कि जिस प्रकार किसान का शव फांसी के फंदे में लटका मिला उसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पूरे मामले की जांच की मांग किया है।मृतक के दो पुत्री शिवांगी 20 वर्ष व शिवांसी 18 वर्ष तथा एक पुत्र हर्ष 16 वर्ष है। किसान की मौत के बाद परिजन तथा रिश्तेदार रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। पूरे गांव में शोक का माहौल था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और साक्ष्य एकत्रित कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चांदपुर थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है।रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
देखे फोटो।