अमौली,फतेहपुर।श्रावण मास के चलते सुरक्षा व्यवस्था व मंदिर परिसरो पर साफ सफाई को देखते हुए फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्रावण मास में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से क्षेत्राराधिकारी जाफरगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चांदपुर द्वारा थाना चांदपुर क्षेत्रांतर्गत गूढेश्वेर धाम का भ्रमण एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया। साथ ही कावड़ यात्रा मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों और जलाशय केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया।थाना क्षेत्र में स्थित गुड़ेश्वर अखंड धाम में सावन आते ही दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते है।देव स्थल भूमि पर विराजे अखंड धाम में सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है।वर्षो से सावन माह के प्रत्येक सोमवार को बड़े ही धूमधाम से एक बड़े मेले का आयोजन होता आया है।जिसमें प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से इलाकाई प्रशासन की मुख्य भूमिका रहती है।
देखे फोटो।