गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बृहस्पतिवार को 27 मंडलों में मठ, मंदिरों के साधु, संत, महंत, पुजारियों सहित कथावाचक व शिक्षकों को सम्मानित किया गया

0
36
Oplus_16908288

उन्नाव।महर्षि व्यास जी की जयंती गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा ने यह संकल्प लिया हम सभी अपने पूज्य गुरुजनों का सम्मान गुरुओं, शिक्षकों, मठ, मंदिरों के साधु, संत, महंत, पुजारियों सहित कथावाचक व शिक्षकों को सम्मान करेंगे। पूरे प्रदेश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह बात प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में एडुट्री विद्यालय में आयोजित गुरु सम्मान कार्यक्रम में कही।
उन्होंने उन्नाव के साहित्यकारों महान को याद कर उनको गुरु के रूप में नमन किया। उन्नाव में अनेक साहित्यकार हुए जिन्होंने देश को दिशा दी। भारत ने 19वीं शताब्दी में स्वामी विवेकानंद जैसे गुरु दिए, जिन्होंने मानवता को एक नया दर्शन दिया। स्वामी विवेकानंद ने न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में वेदांत और हिंदू धर्म के विचारों को फैलाया, और मानवता, विश्व-बंधुत्व और सहिष्णुता का संदेश दिया। जो किसी भी पद्धति को किसी विधा को आगे बढ़ा रहा है चाहे खेल, साहित्य, संस्कृति, संगीत, कला अध्यात्म के रूप में आगे बढ़ा रहा है ऐसे सभी गुरु है जिनका भारतीय जनता पार्टी अभिनंदन करती है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है प्रातः उठ कर भगवान श्री राम माता पिता के साथ गुरु के चरणों में नमन करते थे गुरु का स्थान माता पिता के बराबर है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी गुरु दीक्षा के लिए विधि के विधान को बदल दिया त्रेता से लेकर द्वापर और कलयुग में भी गुरु का स्थान सबसे बड़ा है।
प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने समापन पर कहा गुरु और गोविंद में ईश्वर से बड़े गुरु हैं।
जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा भारतीय जनता पार्टी भारत को अपनी मां और सनातन को पिता मान सांस्कृतिक विरासत के साथ देश को आगे बढ़ा रही है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बृहस्पतिवार को 27 मंडलों में मठ, मंदिरों के साधु, संत, महंत, पुजारियों सहित कथावाचक व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जिले उन्नाव के निराला नगर स्थित एडूट्री विद्यालय में भाजपा द्वारा मठ, मंदिरों के साधु, संत, महंत, पुजारियों सहित कथावाचक व शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री भाजपा अर्चना मिश्रा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह विधायक श्रीकांत कटियार, बंबा लाल दिवाकर, एमएलसी अरुण पाठक आदि ने गुरु के रूप में उपस्थित सभी का अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु और सरस्वती चित्र पर पुष्पांजलि दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रदेश संयोजक भाजपा वेणु रंजन भदौरिया ने स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन जिला महामंत्री आशीष बाजपेई अटल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित आचार्यों ने स्वस्तिवाचन और संखनाद के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
आचार्य सर्वेश्वर नंद सरस्वती जी दंडी स्वामी पंडित सतीश द्विवेदी जी पंडित हिमांशु जी पंडित प्रांजल अवस्थी पंडित आचार्य पांडे जी पंडित मनोज अवस्थी जी पंडित राघवेंद्र जी डीएसएन प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव जी निशांत शुक्ला जी निशांत शुक्ला जी दीपू तिवारी जी रवि प्रकाश गोयल जी विपिन नारायण श्रीवास्तव जी नर रमेश कुमार अवस्थी जी राम प्रकाश जी राम सुमेर साहू जी क साहू जी उमेश चंद्र जी हृदय नारायण जी बजरंग जी शैलजाजी सुशील श्रीवास्तव जी आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री भाजपा अर्चना मिश्रा , क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा , जिलाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी , जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह , राष्ट्रीय परिषद सदस्य आनन्द अवस्थी , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभान शंकर दीक्षित निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर , विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार , सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक , नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा , ब्लॉक प्रमुख बिछिया नीरज गुप्ता , क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भगवती रावत , जिला महामंत्री आशीष बाजपेयी “अटल” , भाजपा नेता वेणु रंजन भदौरिया , भाजपा नेता विमल द्विवेदी , अचलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव वर्मा समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here