असोहा, उन्नाव।जनपद में सबसे ज्यादा कच्ची शराब मौरावां थाना क्षेत्र में बनती है और क्षेत्र के अलावा आस पास के जनपदों में भी बिकती है और हकीकत यही है कि मौरावां पुलिस और जनपद का आबकारी विभाग इस अवैध धंधे को रोक पाने में हमेशा नाकाम रहा है।गौर रहे कि मौरावां थाना क्षेत्र के जिन गांवों में सर्वाधिक शराब बनती है उनमें असरेन्दा,बरेन्दा छोटी गौरी बड़ी गौरी,जनवारन खेड़ा बकसपुर,पारा,अकोहरी,हिलौली
सिरैया सहित एक सैकड़ा गांव
सामिल है। हैरत की बात तो यह
है कि यहां से यह कच्ची शराब बछरावां निगोहां गुरु बक्स गंज बंथरा तक निर्यात होती है। यहां पर यह बात गौर करने वाली है कि इसी मौरावां थाना क्षेत्र के तमाम गांवों में यह कच्ची शराब बाजारो में खुले आम बिकती है और जब भी पुलिस शराब बरामद करती है बस पांच लीटर दस लीटर, बीस लीटर फिल हाल मौरावा थाना क्षेत्र के तमाम गांव इस कंची शराब के धंधे को कुटीर उद्योग का रूप दे चुके हैं।