कानपुर में ‘यंग इंडियंस पार्लियामेंट’ का भव्य समापन

0
30

कानपुर।यंग इंडियंस कानपुर चैप्टर द्वारा आयोजित ‘यंग इंडियंस पार्लियामेंट के पहले संस्करण का आज समापन हो गया। दो दिवसीय इस आयोजन में कानपुर के 16 स्कूलों से आए 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और विचार, सहयोग एवं नेतृत्व का जौवत प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिनके साथ मंच पर उपस्थित रहे कन्नन अग्रवाल, नेशनल लर्निंग चेवर, यंग इंडियंस,स्पर्श मेहरोत्रा, रीजनल लर्निंग मेटर, यंग इंडिया नॉर्थ, कशिश अग्रवाल, अध्यक्ष यंग इंडिया कानपुर संचित अग्रवाल, सह-अध्यक्ष रहे वहीं डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह एक उत्कृष्ट पहल है जो युवाओं में जिम्मेदार नागरिकता और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे संसद सत्रों को अन्य जिलों में भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि जागरूक,संलग्न और समाधान केन्द्रित युवा तैयार किए जा सकें। इस आयोजन में छात्रों ने सांसद, पार्टी नेता, कैबिनेट मंत्री और संसदीय समिति प्रमुख की भूमिकाएं निभाई और प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक निर्माण, और सरकार गठन जैसे प्रक्रियात्मक कार्यों का अनुकरण किया। छात्रों को पांच राजनीतिक दलों और छ संसदीय समितियों में विभाजित किया गया था। उन्होंने विभिन्न ज्वलंत राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर छह व्यापक विधेयकों का मसौदा तैयार किया। छात्रों ने पूरी निष्ठा के साथ देर रात तक काम किया और अंत में ये विधेयक सदन में प्रस्तुत किए गए,जिनमें से चार विधेयक बहुमत से पारित किए गए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत छ विधेयकों के विषय थे वित्त, रक्षा, शिक्षा, कृषि , स्वास्थ्य, जलवायु सुधार यह आयोजन न केवल युवाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर समझ को दर्शाता है, बल्कि उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और समस्या समाधान के प्रति गंभीरता को भी उआगर करता है। इस आयोजन की संकल्पना और सफल क्रियान्यवन में अहम भूमिका निभाई यंग इंडियंस कानपुर कोर टीम के सदस्यों में रचित अग्रवाल,साक्षी महाना, तुषार खंडेलवाल,सिद्धार्थ गौरीसरिया,यश अग्रवाल,पलक बगला,शुभम भारतिया,मयंक गर्ग और राशि गुप्ता,जिनका नेतृत्व किया अध्यक्ष कशिश अग्रवाल और सह-अध्यक्ष संचित अग्रवाल ने यंग इंडियंस पार्लियामेंट एक ऐसी प्रभावशाली पहल के रूप में उभरी है जो लोकतांत्रिक मूल्यों,युवा सशक्तिकरण और अगली पीढ़ी के नेतृत्व को मजबूत करती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here