संवाददाता,घाटमपुर। रविवार 6 जुलाई की दोपहर मूसानगर जहानाबाद रोड स्थित कटियार ईंट भट्टे के पास ऑटो व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार बहिन व बहनोई के साथ जनपद फतेहपुर के जहानाबाद में रिश्तेदार की मिट्टी (दाह संस्कार) में शामिल होने जा रहे नगर पंचायत मूसानगर, कानपुर देहात में तैनात संविदा चालक की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल बहिन व बहनोई तथा बाइक सवारों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां से बाइक सवार एक युवक को गम्भीर हालत में कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर किया गया।
कानपुर देहात के मूसानगर निवासी संविदा चालक मोo मुख्तार 44 पुत्र खालिद अपनी बहिन जरीना 62 व बहनोई नूर अहमद 65 के साथ ऑटो में बैठकर जहानाबाद में रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। वह जैसे ही कटियार भट्ठे के पास पहुंचे ही थे कि मौसी के घर बरी महतइन से बाइक से लौट रहे जनपद महोबा के सेंधवाई निवासी अनिरुद्ध 22 व हमीरपुर के लेवा सिसोलर निवासी रिंकू पुत्र राम बहादुर 26 की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसा देख पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां मुख्तार की मौत हो गई। वहीं अनिरुद्ध को आई गम्भीर चोटों पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के उर्सला जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में मुख्तार की होने की खबर मिलने पर कुछ देर बाद परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। जहां मुख्तार का शव देख कर बिलख पड़े!घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। परिजनो को सूचना देने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखें फोटो।
