पुलिस ने चोरी के 19 सोलर पैनल किए बरामद – सात गिरफ़्तार,8 लाख कीमत के बताए जा रहे हैं सोलर पैनल,एक्सयूवी-500 कार समेत चोरी के 19 सोलर पैनल बरामद

0
30

फतेहपुर। औंग व बकेवर थाना पुलिस ने अलग-अलग तिथियों में थाना क्षेत्रों के अंतर्गत जियो टावर व पानी की टंकी से सोलर पैनल चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए इन चोरियों में लिप्त सात चोरों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं मौके से एक्सयूवी-500 कार समेत चोरी के 19 सोलर पैनल बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। बिंदकी क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव ने बताया कि 21 अप्रैल की रात्रि में चोरों ने बकेवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी से 12 सोलर पैनल चोरी किए थे। वहीं 17 जून की रात्रि को औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव स्थित जियो टावर से चोरों ने सात सोलर पैनल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों चोरियों का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। औंग व बकेवर थाने की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर औंग थाना

पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए चोर।

क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी एनसी फैक्ट्री परिसर से सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र रामनरेश, अभय उर्फ खरखोटे पुत्र आशीष पटेल निवासीगण कस्बा औंग, देवेश उर्फ जैकी पुत्र सुनील निवासी तिवारीपुर थाना बकेवर, अभिषेक उर्फ तंेदू पुत्र नील कमल निवासी कस्बा औंग, आशीष पटेल पुत्र नरेन्द्र पटेल निवासी झाऊ मेदनीपुर थाना मलवां, सुजीत पुत्र राकेश पटेल निवासी किशनी खेड़ा थाना औंग व सौरभ सिंह गौतम पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी जरौली थाना बर्रा जनपद कानपुर बताया। पुलिस ने मौके से 19 सोलर पैनल, एक एक्सयूवी 500 कार नं. यूपी-78एफजे/7777, 2350 रूपए नगद, चार मोबाइल बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि बरामद सोलर पैनलों की कीमत लगभग आठ लाख रूपए है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में औंग थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय, बकेवर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक बकेवर अभिषेक शुक्ला, उपनिरीक्षक रविशंकर, उपनिरीक्षक मो. नौशाद, औंग थाने के हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, संदीप यादव भी शामिल रहे।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here