उन्नाव।थाना अचलगंज क्षेत्र के ग्राम सरवागर दुधौड़ा के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला के आवास पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव के निकट सरवागर दुधौड़ा में स्थित देशी शराब की दुकान को हटवाने की मांग करते हुए विधायक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त शराब दुकान दुर्गा मंदिर के पास स्थित है, जिससे गांव के धार्मिक वातावरण में विघ्न उत्पन्न हो रहा है। महिलाओं, बहन-बेटियों को मंदिर आने-जाने में असुविधा होती है, क्योंकि दुकान पर मौजूद शराबी अभद्र टिप्पणियां करते हैं और कई बार छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ शराबी मंदिर परिसर में ही बैठकर शराब पीते हैं, जिससे आस्था का अपमान होता है। बता दे कि ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक मनीष गुप्ता से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उसने उल्टे धमकी दी कि “जहां चाहो शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को इस संबंध में बदरका चौकी में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि पहले जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद कुछ समय के लिए दुकान की बिक्री रुकी थी, लेकिन 26 जून को फिर से खुलेआम दुकान पर चारपाई डालकर शराब बेची जाती देखी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध बिक्री में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ-साथ शहर के आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल हैं, जो महिलाओं से बदसलूकी करते हैं और गाली-गलौज तक करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक आरोपी सुरेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज है, जो आए दिन लोगों को धमकाता है और कहता है कि यदि विरोध किया गया तो झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देगा। ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि गांव की शांति और सुरक्षा के हित में उक्त शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से ग्राम सभा सरवागर दुधौड़ा से हटवाया जाए।