कानपुर।रोटरी क्लब कानपुर द्वारा रोटरी सत्र 2024-25 में वर्ष पर्यंत सदस्यों से मिले प्यार सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए रोटरी अभिनंदन 24 -25 एवं म्यूजिकल नाइट दि इंपिरियल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर दादा नगर में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कपूर अध्यक्ष को- ऑपरेटिव स्टेट दादा नगर एवं मनोज अग्रवाल व्यवसायी वरिष्ठ समाजसेवी पधारे। वही अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा वर्ष भर मिले प्यार, सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए वर्ष 2024- 25 के आय-व्यय का बयौरा देते हुए बताया की डिस्ट्रिक्ट अवार्ड कार्यकम मे क्लब को डायमंड क्लब,रोटरी भूषण प्रेसिडेंट,रोटरी भूषण सेक्रेटरी,चारों कम्युनिटी में सर्विस के लिए चारों पुरस्कार, आरोग्यम पुरस्कार,न्यू मेंबर ग्रोथ अवार्ड,पांच से अधिक बेबी वार्मर के लिए अवार्ड,रो. अनुराग जैन, रो. गौरव अग्रवाल, रो.राजीव टंडन, रो. तौफीक अहमद को पुरस्कृत किया गया को अन्य कई अवार्ड क्लब को मिले। सचिव रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने कहाँ वर्ष 2024 -25 को इतना भव्य बना पाना हमारे अकेले के लिए संभव नहीं था हम सभी साथियों को हृदय से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पूरे वर्ष अपना अमूल्य समय मार्गदर्शन एवं क्लब के कार्यों को उत्कृष्ट बनाने के लिए सहयोग किया। क्लब ट्रेनर रो. सुशील चक ने अध्यक्ष सचिव द्वारा किए गए कार्यों के प्रशंसा करते हुए बताया कि इस वर्ष क्लब ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है यह क्लब का स्वर्णिम वर्ष हैं। कार्यक्रम में वर्ष 2024 -25 में जिन सदस्यों ने अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान किया उन सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। बेस्ट रोटेरियन ऑफ द ईयर का अवार्ड रो. जिम्मी भाटिया और फीमेल रो. डॉ. रोनल कुमार को मिला। क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा अतिथियों को शाल माला एवं पौधा प्रदान कर आभार व्यक्त किया। सत्र में विशेष सहयोग के लिए मुकुल टंडन,राजवीर सिंह ग्रोवर,सुधीर मेहरोत्रा,तरुण खन्ना,अभिषेक सिंघानिया,सुशील कुमार अग्रवाल,धनपत जैन,मनोज गुप्ता,अनुराग जैन,अपर्णा जैन,पूर्व पार्षद नीना अवस्थी,जयकुमार अग्रवाल,मकसूद खान,देवांश भाटिया को सम्मानित किया गया वही इस अवसर पर विशेष रूप से रो. रूफी वकी,रो. अनुराग कपूर,रो सी.के. अरोरा,रो ऋषभ ओमर,रो.योगेंद्र कुमार,रो. पी. एन. जैन,रो तारिक सिद्दीकी,शिवांनीगी राज लूथरा,कुमकुम अग्रवाल,साधना अग्रवाल,नीता अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।