कानपुर।एक जुलाई 2025 को 77th सीए डे के अवसर पर कानपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट समिति द्वारा पूर्व अध्यक्षों का एवं कानपुर से निर्वाचित केंद्रीय एवं रीजनल काउंसिल सदस्यों का सम्मान अध्यक्ष सीए अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सीए नितिन ओमर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि संस्था इस साल अपने सदस्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा कॉन्फ्रेंस एवं सेमीनार का आयोजन करेंगी। नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें कि आगे आने वाले सत्र में समिति किस तरह से अपने कार्यों को सदस्यों के हित में करें ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्यों का इससे फायदा हो एवं सभी सदस्यों की ज्यादा से ज्यादा हर कार्यक्रम में सहभागिता रही। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए नरेंद्र कपूर,सीए नवल कपूर,सीए दिनेश चंद्र शुक्ला,सीए अंकुर गोयल,सीए राजेश कसेरा,सीए विशाल खन्ना,सी ए मनु अग्रवाल, सीए अनिल सक्सेना,सीए अरविन्द जैन,सीए अवधेष मिश्रा,सीए पीयूष अग्रवालू,सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता,सीए दीप मिश्रा,सीए अनिल साहू आदि लोगों का सम्मान किया गया वही कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनीत रुंगटा,सह सचिव वैभव गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।