बांगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर मदारनगर ग्राम के निकट नवनिर्मित अनीता फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी व बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।
क्षेत्रीय विधायक नें कहा कि यह पेट्रोल पंप इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से स्थापित किया गया है। क्षेत्र में पेट्रोल पंप की कमी के कारण वाहन चालकों व किसानों को काफी दिक्कत होती थी। नया पेट्रोल पंप खुल जाने से न केवल डीजल व पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी,बल्कि दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों को आसानी से पेट्रोलियम पदार्थ मिल सकेंगे । बीजेपी जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से आसपास के किसानों और वाहन चालकों को अब और अधिक सहूलियत मिलेगी।
इस दौरान अनीता फीलिंग स्टेशन के संचालक पूर्व प्रधान व वर्तमान जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पुत्तीलाल गौतम ने उद्घाटन समारोह में आये मुख्य अतिथि व बीजेपी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी समेत क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार नें फिलिंग स्टेशन पर हो रहे सुंदर काण्ड पाठ का श्रवण करने के साथ ही हनुमान जी की आरती भी की।इस दौरान ब्लाक प्रमुख फतेहपुर 84 मनोज निषाद,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बांगरमऊ अर्जुन लाल दिवाकर,बालाराव गुप्ता,अतुल मिश्रा,गोविन्द पाण्डेय,समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।