फतेहपुर। शहर का अतिक्रमण प्रशासन के लिए भी बवाले जान बन गया है। मुहर्रम में ताजिया निकालने की तैयारी शुरू हुई तो अतिक्रमण से सकरी गलियों में तब्दील मार्गो को साफ कराना पड़ रहा है। एसडीएम व सीओं ने चैक, लाला बाजार, चूड़ी गली, पीलू तले में भ्रमण कर फुटपाथ पर कब्जा जमाए व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मोईन चैधरी व जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन ने बताया कि जुलूस के मुख्य मार्ग अतिक्रमण से घिरे हुए है। फुटपाथ पर कब्जा होने से स्थिति यह है राहगीरों का निकलना दूभर है। जाम की समस्या से दो चार हो रहे शहरियों की इस बड़ी समस्या से प्रशासन भी गंभीर दिखाई दिया। मुहर्रम को लेकर प्रशासन की चिंता फिर बढ़ी तो शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की फिर शुरुआत की गई, और प्रषासन ने चेतावनी दिया कि स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हर हाल में हटवा ले। रविवार को नगर पालिका का अतिक्रमण बुलडोजर के साथ चैक, लाला बाजार, चूड़ी गली, पीलू तले तक का अतिक्रमण हटावाया गया। ऐसे सभी मार्गो को चिंहित कर लिया गया है। जहां एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद व्यापारियों ने फिर कब्जा कर लिया है। डीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान मुहर्रम तक चलता रहेगा। ऐसे सभी मार्गो को चिंहित कर लिया गया है। जहां एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद लाला बाजार चूड़ी गली में फिर अतिक्रमण देखने को मिला। एसडीएम ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।