असोहा।थाना क्षेत्र के गोकुलखेड़ा निवासी किसान संतोष लोधी 55 वर्ष शुक्रवार शाम से लापता थे। परिजन खाने के लिये खोजबीन करते रहे लेकिन पता नहीं चला। संतोष का फोन आन होने से परिजन फोन करते करते खोजबीन करते हुए घर से लगभग दो सौ मीटर दूर संतोष की ही लिप्टस की बाग मे गंभीर हालत मे पड़े मिले। परिजन नवाबगंज सीएचसी ले गये जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ के बंथरा मे डाक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव आये और पड़ोसी पर जमीनी विवाद मे हत्या करने का आरोप लगाने लगे। सूचना पर एसओ निखलेश पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने का प्रयास किया ,लेकिन ग्रामीण कार्यवाही की मांग कर शव भेजने से मना कर दिया। मामला बढ़ता देख सीओ अजय सिंह सहित पुरवा ,अजगैन और सोहरामऊ थानों का फोर्स की मौके पर पहुंच गया। सीओ के समझने और कार्यवाही के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए। शनिवार सुबह फोरेंसिक टीम ने मौके से कीटनाशक दवा की शीशी ,दारू का क्वाटर ,पानी की बोतल और नमकीन मौके से कब्जे मे लिया । मृतका की पत्नी सुंदरा ,बेटे आशीष और मनीष बेहाल है।
एसओ निखलेश ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।