घाटमपुर नयवेली डीएवी पब्लिक स्कूल में नई खेल सुविधाएं, क्रिकेट पिच,वॉलीबॉल व बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन

0
37
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। स्थित डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल में 27 जून को खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। एनएलसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (पावर) एम. वेंकटाचलम ने क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, वॉलीबॉल कोर्ट और बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एनयूपीपीएल के सीईओ और स्कूल चेयरमैन एस. दुरई कुमार उपस्थित रहे एनयूपीपीएल के सीजीएम बी आर चंद्रशेखरन और डीजीएम एचआर कौशिक भर भी शामिल हुए।
एम. वेंकटाचलम ने छात्रों से बातचीत में कहा कि खेल शिक्षा का एक अहम हिस्सा है। इससे विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका गौर ने स्कूल की उपलब्धियों और खेलों में छात्रों की रुचि के बारे में विस्तृत जानकारी दी बताया कि विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि नई खेल सुविधाओं से छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास का सृजन होगा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here