कानपुर।रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट रोटरी सत्र 2024-25 का अंतिम कार्यक्रम आभार संध्या (सम्मान व संगीत की खुशनुमा संध्या) का आयोजन के. डी. पैलेस, मैकरॉबर्ट गंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष दीपक कपूर तथा सचिव प्रवीर झंवर ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा वर्षभर के सामाजिक सेवा यात्रा कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया तथा सेवा यात्रा में विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें ससम्मान पुरस्कृत किया। इस सम्मान व संगीत की खुशनुमा संध्या में आमंत्रित क्लब सदस्यों ने सुप्रसिद्ध गायक शशांक दीक्षित के गीतों का तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया। क्लब की इस आभार संध्या में विशेष रूप से रोटेरियन गुलशन धूपर, के. एल. भाटिया,ओ. पी. अग्रवाल,डी. सी. शुक्ला,अनिल अग्रवाल,स्वतंत्र सिंह, कुलभूषण मक्कड़,एस बी जखोटिया, कोषाध्यक्ष शरद शाह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।