पिडिलाइट कंपनी द्वारा दो दिवसीय समर कैंप आर्ट एंड क्राप्ट की प्रदर्शनी का समापन हुआ

0
37

कानपुर।पिडिलाइट द्वारा दो दिवसीय समर कैंप आर्ट एंड क्राप्ट(पुराने सामान से कुछ नया बनाना) कृति कला केंद्र स्वरूप नगर में समापन हुआ वही पारुल अग्रवाल कृतिकला केंद्र रिया क्रिएटिव केंद्र की संस्थापिका ने बताया कि कला एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए किसी भी प्रकार का कभी भी कोई भी ,जब आपको टेंशन हो तो कला करके आप उसको दूर कर सकते हैं। आप कितने भी निराश हो अगर आप कुछ भी सृजन करते हैं तो आप एक पॉजिटिव एनर्जी महसूस करते है। आप कला के माध्यम से कुछ भी संदेश दे सकते हैं और एक कला तो ऐसी चीज है जिसमें जो मै बताती हूं कि पुराने से नए कितनी भी पुरानी चीज हो, कपड़ा,कागज,लकड़ी दफ्ती मै सब का यूज कर सकती हूं। कला एक ऐसा भाव है जो इंसान किसी भी परिस्थिति में कैसे भी अपने विचारों को व्यक्त कर सकता है और मेरी आर्ट गैलरी ऐसा एक प्लेटफार्म है जिसके जरिए मै किसी भी उम्र के बच्चों व महिलाओं आदि को बहुत तरह की पेंटिंग्स और क्रिएटिविटी 3D आर्ट्स का प्रशिक्षण देती हूं वही प्रतिभागियों द्वारा कैंप में विभिन्न चीज बनाई गई जैसे टाई और डाई,कीरिंग,एमडीएफ बोर्ड पर 3D का काम बॉटल आर्ट,कप मेकिंग इत्यादि जो की बहुत सराहनीय था वही पारुल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है कि जब बच्चे व महिलाएं कुछ अपने हाथ से बनाते हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है और मैं यही कहना चाहूंगी कि कला या क्रिएटिविटी सबको करनी चाहिए यह बहुत अच्छा विचारों को व्यक्त करने का माध्यम है इस कैंप में कृति,रिया,सुषमा,आरती, अनन्या,अंजलि,स्वाति,काव्या,रोली,सरिता,श्रद्धा,परिधि,देवना,आदिति,सीमा,सुषमा अग्रवाल,प्रसिद्धि,समृद्धि एवं पिडिलाइट के विभोर श्रीवास्तव एवं ए एम एम डी संतोष सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here