संवाददाता,घाटमपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की घाटमपुर इकाई ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर मशाल यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने ‘लोकतंत्र की रक्षा हम करेंगे’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।
विभाग संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि एबीवीपी अपनी स्थापना से ही राष्ट्रीयता के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने 1975 के आपातकाल का बयानबाजी करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार ने देश के लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया। साथ ही नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन भी किया गया। त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसलिए एबीवीपी के कार्यकर्ता समाज में जागरूकता फैला रहे हैं। कार्यक्रम में जिला संयोजक उत्कर्ष शुक्ला, नगर मंत्री विकल्प बाजपेई, तहसील संयोजक श्लोक, नगर सह मंत्री सार्थक सोनकर सहित अनमोल, सत्यम, समीर, सविता, अंश सविता, यश सविता, पवन और उत्कर्ष सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।