संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ में देर रात तीन घरों से चोरों ने एक लाख बीस हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने की बात कह रही है।
साढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सुभाष,भगवान चरण गुप्ता और महेंद्र के घरों में देर रात चोरों ने धावा बोला। परिजन बरामदे में सो रहे थे, और घर के दरवाजे अंदर से बंद थे। छत के रास्ते से घरों में दाखिल हुए चोरों ने महेन्द्र पुत्र फूलचंद्र के घर से चोरों ने 70000 की नकदी सहित पायल 2 जोड़ी, हाफपेटी, तोडयां 3 जोड़ी, झुमकी लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले सुभाष पुत्र कंधईलाल के यहां से तीस हजार रुपए की नकदी सहित झुमकी, टप्स, 2 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी तोड़िया, दो माला, एक बेंदी, हाफपेटी, दो अंगूठी, दो हाय लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले भगवान चरण गुप्ता के यहां धावा बोलते हुए चोर यहां से बीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए सुबह जब परिजन जागे और घर के भीतर पहुंचे तो सामान बिखरा देख दंग रह गए। तीनों घरों में एक जैसी स्थिति देखकर परिजन समझ गए कि गांव में बड़ी चोरी हो गई है। चोरी के मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घरों का निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। परिजनो ने पुलिस को बताया कि चोर घरों की छत से घुसे और कमरे के अंदर रखी अलमारी और बक्शे का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। पीड़ित ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने परिजनो को जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही है।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है, कि पुलिस की रात्रि गश्त सिर्फ कागजों तक ही सीमित है, तभी चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले भी कई चोरी की घटनाएं हुई हैं। लेकिन पुलिस अभी तक खाना पूरी ही कर रही है।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
देखे फोटो।