मोती झील लॉन में रविवार को बहेगी कन्हैया मित्तल के भजनों की गंगा

0
35

कानपुर।मोतीझील लान में रविवार 29 जून की शाम सात बजे से सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल के भजनों की गंगा बहेगी। भजनों के इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। यह जानकारी कन्हैया मित्तल भजन संध्या के आयोजको ने आज पत्रकार वार्ता में दी। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजय मित्तल ने बताया कि इस दिव्य भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन मित्तल परिवार मीरा पेंट्स ग्रुप (मेरठ वाले) के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शनिवार की शाम तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘‘जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे’’ भजन फेम सुप्रसिद्व गायक कन्हैया मित्तल रविवार को कार्यक्रम से पूर्व शिवराजपुर स्थित बाबा खेरेश्वर मंदिर व परमट स्थित बाबा आंनदेश्वर मंदिर भी दर्शन करने के लिये जायेंगे। इसके अलावा वह ग्रीन पार्क में सिंदूर कप क्रिकेट मैच में भी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक भूपेंद्र सिंह और सुनील मित्तल ने बताया कि श्रोताओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। श्रोताओं के लिये तीन दीर्घायें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि श्री श्याम बाबा ही भजन संध्या के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि श्री श्याम भक्तों के भजनों को सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम के आयोजन के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here