छह साल की मासूम का शव राजबहे में मिला, यौन उत्पीड़न की आशंका, गांव में मातम और तनाव,आरोपी गिरफ्तार

0
19

उन्नाव।जिला उन्नाव के औरास ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैनी भावा खेड़ा के मजरे भीखी खेड़ा में शुक्रवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। गुरुवार शाम रहस्यमय तरीके से लापता हुई छह वर्षीय मासूम बच्ची का शव शुक्रवार दोपहर गांव के बाहर राजबहे में संदिग्ध हालत में मिला। मासूम की हत्या और यौन उत्पीड़न की आशंका ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
बाबा को पानी देने गई थी, फिर नहीं लौटी
परिजनों के मुताबिक बच्ची गुरुवार शाम अपने बाबा को पानी देने झोपड़ी की तरफ गई थी, जहां पाइप से पानी भरकर लाया जाता है। पहली बार पानी देने के बाद वह दोबारा झोपड़ी की ओर चली गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिवार और गांव वालों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह औरास थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
डॉग स्क्वायड ने झोपड़ी के पास दी अहम सुराग
सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। खोजबीन के दौरान डॉग स्क्वायड का ब्लूई डॉग गांव से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम जाकर फिर वापस झोपड़ी के पास आकर रुक गया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि घटना में गांव का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।
राजबहे में तैरता मिला शव, कपड़ों की हालत से गहराया शक
दोपहर करीब 2:30 बजे ग्रामीणों ने राजबहे में पानी में तैरते हुए बच्ची का हाथ देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शव बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची के शरीर पर गुलाबी टी-शर्ट और गले में धागा था, लेकिन उसके अंडरगारमेंट्स गायब थे, जिससे यौन उत्पीड़न और फिर हत्या की आशंका को बल मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी ने दिए एसओजी को जांच के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही शाम करीब 5 बजे पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर गांव पहुंचे और मामले की गहन जांच के आदेश दिए। एसपी ने एसओजी टीम को भी जांच में लगाया है। गांव में मातम और भय का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि इस दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे गांव का ही कोई व्यक्ति हो सकता है।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी।
घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित की गई थी। आज समय करीब 20.30 बजे एसओजी, सर्विलांस एवं थाना औरास पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना औरास क्षेत्रांतर्गत मैनीखेड़ा में नहर की झाल के पास अभियुक्त रावेन्द्र कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र रामचंद्र नि0 उपरोक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर मे गोली लगी है, जिसे इलाज हेतु सीएचसी औरास भेजा गया है, मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा मृतका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here