उन्नाव। में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जगन्नाथ यात्रा, मोहर्रम, बुद्ध पूर्णिमा, श्रावण मास और कावड़ यात्रा जैसे त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर चर्चा की गई।
धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों ने जगन्नाथ यात्रा और ताजिया जुलूस से जुड़ी समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि त्योहार पूर्व की परंपराओं के अनुसार ही मनाए जाएं।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ताजिया जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएं। रथयात्रा और जुलूस के मार्गों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि यात्राओं में शामिल होने वाले लोगों की अनुमानित संख्या की जानकारी संबंधित थाने को दी जाए। डीजे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
डीएम ने सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाहों से बचें। सभी लोग संयम, मानवता और भाई-चारे के साथ त्योहारों को मनाएं।