कानपुर। बिना नम्बर प्लेट के चल रहे सभी प्रकार के वाहनो पर अब आरटीओ प्रवतर्न विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत सभी प्रकार के वाहनो पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) का लगवाना अनिवार्य कर दिया। हांलकि कि इस आदेश को लेकर यातायात विभाग और परिवहन विभाग ने ऐसे बिना नम्बर प्लेट के चल रहे वाहनो पर कार्यवाही भी शुरू कर दी। लेकिन शहर में ऐसे भी वाहन चालक है जिन्होंने अभी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट नही लगवायी। यही नही भारी वाहन जो कानपुर नगर की सीमा से बाहर जाने आरै आने वाले है ऐसे भी वाहनो पर न्म्बर प्लेट नही लगी पायी गई जिस पर प्रवर्तन विभाग ने कार्यवाही की। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक बिना नम्बर प्लेट के संचालित कितने वाहनो पर कार्यवाही की गई।
आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिाकारी के निर्देश पर बिना नम्बर प्लेट और ओवरलोड चल रहे वाहनो के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। प्रवर्तन टीमे राते में चेकिंग कर रही है और ऐसे वाहन जो बिना नम्ब्र प्लेट और ओवरलोड चल रहे है उन पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 से लेकर अब तक 800 वाहनो पर प्रवर्तन की कार्यवाही यानी की चालान और जुर्माने की कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही बीते एक सप्ताह में 150 वाहन जिनमें (एचएसआरपी) नही लगी हुई थी और कुछ ऐसे भी भारी वाहन मिले जो कि ओवरलोड थे उनका भी चालान और जुर्माने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग का अभियान प्रवर्तन टीमे लगातार चला रही है जिससे जनपद को प्रति माह एक करोड का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने के उद्देश्य वाहन चालको को जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का भी पालन कराया जा रहा है।
आगे नम्बर पीछे नदारत, कुछ में तो कालिख पुती
आरटीओ प्रवर्तन टीम के अभियान में कई ऐसे वाहन भी मिले जिनमें आगे तो नम्बर प्लेट लगी है ,लेकिन पीछे नम्बर प्लेट गायब है। ऐसे में वाहन दुर्घटना करने के बाद आसानी से बच निकलते है ,लेकिन प्रवर्तन टीम ने उन्हें चेकिंग के दौरान धरदबोचा और भारी जुर्माने के साथ दण्डित किया। वही कुछ ऐसे भी वाहन मिले निके नम्बर प्लेट पर कालिख पुति हुई है ताकि वह चालान की कार्यवाही से बच सके,लेकिन वह भी प्रवर्तन के हद में आ गए और उन पर कार्यवाही की गई।