लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाइक से जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल होने पर अजगैन पुलिस हरकत में

0
21

उन्नाव।लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर दो युवकों द्वारा बाइक से किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 24 सेकंड के इस वीडियो ने जहां एक ओर लोगों को हैरानी में डाल दिया, वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि समाचार एजेंसी इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करती, लेकिन वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक पर हैंडल छोड़कर व पैरों से संतुलन बनाकर स्टंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह दृश्य नवाबगंज कस्बे के पास अजगैन थाना क्षेत्र में हाईवे का है।
सिर्फ खुद के लिए नहीं, दूसरों की जान के लिए भी खतरा
वीडियो में नजर आ रही स्टंटबाजी न सिर्फ स्टंट कर रहे युवकों के लिए जानलेवा है, बल्कि हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे नजारे अब आम हो चुके हैं — युवकों के ग्रुप अक्सर हाईवे पर स्टंट करते देखे जा सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए जान की परवाह भी नहीं करते।
पुलिस ने शुरू की जांच, होगी सख्त कार्रवाई
अजगैन थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। बाइक व स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कराई जा रही है। जांच पूरी होते ही संबंधित युवकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here