कानपुर।कैटरिंग कारोबार करने वाले लोग आधुनिक तकनीक अपनाकर और व्यावसायिक अवसरों को पहचानकर सफलता की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। सभी को आपसी सहयोग और नेटवर्किंग को मजबूत करने पर प्राथमिकता देनी होगी। तभी कारोबारी अपने कैटरिंग व्यवसाय को सफल बना सकते हैं। ये बातें कानपुर कैटरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कही। कानपुर कैटर्स एसोसिएशन की ओर से स्टेटस क्लब एंड रेस्टोरेंट, कैंट में आयोजित कैटरर्स मीट का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर ने किया। अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ‘टुनटुन’ ने बताया कि कैटरर्स और हलवाई व्यवसायियों को बताया कि रोटी, चावल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों को बनाने में आधुनिक तकनीक आधारित मशीनों का सहारा लें। इससे कारोबार करने में काफी आसानी होगी। साथ ही खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी प्राथमिकता दें। यहां महामंत्री अभिषेक तिवारी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।