उन्नाव।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब गंज अरुण सिंह के सहकारी बैंक के दो वर्ष के कार्यकाल पुर्ण होने पर आज बैंक परिसर में विभिन्न कार्यकम का आयोजन किया गया।
श्री सुंदर काण्ड पाठ के बाद आरती के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बी जे पी प्रदेश मंत्री संजय राय ने श्री सिंह के के दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर वार्ता की उन्होंने बैंक के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई सहकारिता सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि
1. सरकार द्वारा चलाये गये सदस्यता महाअभियान 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 के मध्य जनपद में 80194 नये सदस्यों को बनाकर सहकारिता से जोड़ा गया तथा इनसे बैंक को मु0 2.00 करोड़ रुपये की अंशपूॅजी प्राप्त हुई। सदस्यता महाअभियान में जनपद-उन्नाव पूरे प्रदेश में चैथे स्थान पर रहा तथा नाबार्ड के द्वारा बैंक को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
2. जनपद की पाॅच परिसमापन वाली समितियों (खानपुर सुरौली, सरवन, कांथा, असावर, फतेहगंज) को सक्रिय करते हुये इनकी उर्वरक एवं अल्पकालीन ऋण सीमा स्वीकृत की गयी तथा जनपद की कुल 178 समितियों में से 167 समितियों की मु0 19834.73 लाख रुपये की अल्पकालीन ऋण सीमा स्वीकृत की गयी जबकि हमसे वर्ष 2022-23 में मात्र 7328.08 लाख रुपये की ऋण सीमा स्वीकृत की गयी थी, जो 12506.65 लाख रुपये से अधिक ऋण सीमा स्वीकृत है।
3. जनपद की 166 समितियों को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मु0 10.00 लाख रुपये प्रति समिति की दर से ब्याज रहित उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गयी है। ब्याज रहित ऋण सीमा से समिति के व्यवसाय एवं लाभ में वृद्धि हुई है। समिति के कर्मचारियों जिन्हे वर्षों से वेतन नही मिल रहा था उनके प्रबंधकीय व्यय खातें में लाभ का अंश हस्तान्तरित हुआ तथा वर्ष 2022-23 में मात्र 163 समितियों की 10 प्रतिशत् ब्याज पर उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गयी थी।
4. जनपद में 20 नई बी-पैक्स (जनसार, केवाना, असायस, लउवासिंहनखेड़ा, अलावलपुर, दुलीपुर, सहरांवा, सहदानी, कैथोली, कुरसठ, उतरा डकौली, मांखी, कोडरा कांटी, फत्तेपुर/रउतापुर, खुसरोपुर, हफीजाबाद, शिवपुर, शिवदीनखेड़ा, कुदइया रंजीत खेड़ा एवं बीबीपुर) गठित किये जाने हेतु चयनित है।
5. जनपद की कुल वसूली 77.55 प्रतिशत् की गयी जबकि वर्ष 2022-23 में 71.53 प्रतिशत् थी तथा इस वर्ष भी 80 प्रतिशत् वसूली का लक्ष्य प्रस्तावित है।
6. बैंक का कुल ऋण वितरण इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 147 करोड़ किया गया, जबकि वर्ष 2022-23 में मात्र 56 करोड़ किया गया था तथा इस वर्ष भी 162 करोड़ ऋण वितरण प्रस्तावित है।
7. बैंक मुख्यालय में एक भव्य सुसज्जित श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई सभागार, सभापति कक्ष का निर्माण एवं बैंक मुख्यालय में प्रशासनिक भवन को आधुनिकीकरण/वातानुकूलित करके बैंक कार्मिकों के लिये अलग-अलग चेम्बरो का निर्माण कराकर बैंक को समर्पित किया गया तथा वर्षों से बैंक में सभागार एवं बैंक कार्मिको के चेम्बरो के न होने की कमी को पूरा किया गया।
8. बैंक में वेतनभोगी समितियों के माध्यम से 9260.40 लाख रुपये का ऋण जनपद के प्राथमिक /जूनियर/इण्टर काॅलेज/डिग्री काॅलेज के शिक्षको को वितरित किया गया, जो मेरे कार्यकाल में 2375.78 लाख रुपये अधिक किया गया है।
9. बैंक कर्मचारियों/अन्य व्यक्तियांे हेतु मेरे कार्यकाल में प्रथम बार बैंक द्वारा आवास ऋण, वाहन ऋण, ट्रैक्टर ऋण, बील्ड़िग ऋण, पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत ऋण, दोपहिया वाहन, डेरी ऋण, डायरेक्ट केसीसी एवं व्यक्तिगत ऋण की सुविधायें प्रारम्भ की गयी तथा इस मद में पहली बार 9.48 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया गया। बैंक द्वारा प्रथम बार 40 व्यक्तियों को चार पहिया व्यक्तिगत वाहन, 26 व्यक्तियों को पी0एम0 सूर्यघर, 06 व्यक्तियों को टू-व्हीलर, 03 व्यक्तियों को ट्रैक्टर, 02 व्यक्तियों को डेयरी एवं 06 व्यक्तियों को हाउसिंग ऋण आदि को लाभ दिया गया है।
10. जनपद की 159 पैक्स में भारत सरकार की सहायता से कम्प्यूट्रीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ तथा प्रथम चरण में 40 पैक्स एवं द्वितीय चरण में 65 पैक्स और तृतीय चरण में 54 पैक्स का कम्प्यूट्रीकरण का कार्य पूरा किया जा रहा है तथा 16 पैक्स पूर्णतयाः कम्प्यूट्रीकृत है।
11. जनपद की 105 समितियों में काॅमन सर्विस सेन्टर (सी0एस0सी0) की सुविधा प्रारम्भ करते हुये समितियांे में अतिरिक्त आय की व्यवस्था की गयी।
12. जनपद में 38 बी-पैक्स में आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत नये गोदाम का निर्माण कराकर उसे जनपद की पैक्स को समर्पित किया गया।
13. बैंक में विगत् 05 वर्षों के उपरान्त भव्य वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन कराया गया तथा इसमे मुख्य अतिथि के रुप में इफको के प्रबंध निदेशक श्री उदय शंकर अवस्थी को आमन्त्रित किया गया। उक्त वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में कर्मचारियों को मनोबल बढ़ाते हुये उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
14. बैंक में पहली बार हमारे बैंक को शीर्ष बैंक द्वारा 62.77 लाख रुपये का डिविडेंट प्राप्त किया हैै।
15. बैंक का वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एन0पी0ए0 7.02 प्रतिशत् था और वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक का कुल एन0पी0ए0 3.47 प्रतिशत् रहा है। इस प्रकार से मेरे कार्यकाल दौरान बैंक का एन0पी0ए0 में 3.55 प्रतिशत् कमी हुई है।
16. बैंक का वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेटवर्थ 1443.02 था और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2619.66 हुआ है और मेरे कार्यकाल में बैंक का नेटवर्थ में 1176.64 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।
17. बैंक का वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल सी0डी0 रेशियो 55.95 प्रतिशत् था और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75.00 प्रतिशत् हुआ है और मेरे कार्यकाल में सी0डी0 रेशियों में 19.05 प्रतिशत् की वृद्धि हुई है, जिससे जनपद के विकास में जिला सहकारी बैंक के द्वारा ग्रामीण बंैको एवं व्यवसायिक बैंको की भांति जनपद के विकास में योगदान किया है।
18. बैंक की शाखा नवाबगंज, बिछिया एवं सफीपुर को सौंदर्यीकरण/आधुनिकीकरण/वातानुकूलित का कार्य किया गया।
वार्ता के दौरान श्री राय ने प्रदेश और केंद्र की सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी वार्ता के दौरान अध्यक्ष अरुण सिंह ने श्री राय का स्वागत किया और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और आने वाले समय में बैंक को लेकर और भी कई महत्व पूर्ण योजनाओं के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वार्ता में जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, जिले के सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद त्रिपाठी गुड्डू बी जे पी नेता आनंद अवस्थी, बी जे पी नेता वेणु रंजन भदौरिया बी जे पी नेता विमल द्विवेदी, कुसुंभी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज पांडे,राम बोध शुक्ला,सहित बैंक के मुख्य कार्य पालक संजय पाण्डेय,उप महा प्रबंधक पुनीत चौधरी,अनुभाग अधिकारी उपेन्द्र सिंह, गणेश प्रसाद, संजय सिंह, सौरभ मिश्रा, अमित उत्तम एवं शाखाओं के सफीपुर शाखा प्रबंधक श्याम किशोर शुक्ला सहित अन्य कई शाखा प्रबंधक व सहकारिता परिवार के लोग उपस्थित रहे।