उन्नाव।राष्ट्रवादी विचारक, प्रखर राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के पर्याय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रदेश व्यापी वृहद पौधरोपण ‘एक पेड़ मां के नाम’ तुर्क मान नगर मे आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। विधायक ने पेड़-पौधों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पेड़-पौधों की भी सुरक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अरविंद कुमार ,अजीत सिंह मौर्य ,मनीष गुप्ता , शैलेंद्र पाण्डेय , संजू सेठी सहित , वन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर बांगरमऊ मे विधायक श्रीकांत कटियार और प्रदेश महामंत्री संजय राय ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
डॉ. मुखर्जी का जीवन भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए समर्पित रहा। वे भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के कार्यकर्ताओं के लिए एक विचारधारा के प्रतीक थे। उन्होंने एक देश-एक विधान के लिए संघर्ष किया और इसी क्रम में उन्होंने अपना बलिदान दिया।
72 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार किया। इस अवसर पर नेताओं ने उनके योगदान को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसी क्रम मे हसनगंज की धौरा पौधशाला में सोमवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य इंद्र मोहन सिंह और वन विभाग की टीम ने भाग लिया। टीम के सदस्यों ने बालम खीरा, चंदन और सहजन के पौधों का रोपण किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया एक प्रयास है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की इस पहल से क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिलेगा।