उन्नाव। के विकास खंड मियागंज के हसनापुर गांव में एक जंगली सियार ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। घटना से पूरे गांव में आतंक और दहशत का माहौल बन गया है।
सबसे पहले बाग में काम कर रहे 18 वर्षीय शोभित पर हुआ हमला
शोभित गांव के आम के बाग में काम कर रहा था,तभी सियार ने अचानक उस पर झपट्टा मारा। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण पहुंचे तो सियार ने उन पर भी हमला कर दिया।कुल कई ग्रामीण घायल हुए हैं।
सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
वन विभाग और पुलिस मौके पर
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची और सियार की तलाश शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
पहले भी आ चुके हैं जानवर जंगल से गांव
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, पहले भी आसपास के जंगलों से जानवर गांव में घुसते रहे हैं, लेकिन इस बार सियार ने सीधे हमला कर दिया।
वन विभाग की अपील
“ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी जंगली जानवर को देखते ही तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचित करें।”
टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। जल्द ही सियार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।”