उन्नाव।फर्जी एसओजी प्रभारी बताकर उगाही करने वाला एक दलाल कचहरी से पकड़ा गया दूसरा आरोपी हुआ फरार। पकड़े गए व्यक्ति के पास उगाही के 2 हजार रुपए मौजूद, मांग रहे थे 50 हजार रुपए।
पकड़ा गया आरोपी महिला थाना में है मौजूद। फरार व्यक्ति का नाम हिमांशु दीक्षित है पकडे गए व्यक्ति ने बताया कि आरोपी का नाम हिमांशु दीक्षित है यह अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है जो कि पत्रकार है यही एसओजी प्रभारी बनकर वसूली कर रहा था। यही अपने आप को एसओजी प्रभारी बता रहे थे बोले घेर कर मैं एनकाउंटर करता हु। जब पकड़ने पर बोले कि मैं पत्रकार भी हु।
इनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी भी है जैसा कि उक्त ने बताया, फिलहाल यह कचहरी से भाग निकले इनके एक साथी वसूली के लिए गए 2 हजार रुपयों के साथ असली एसओजी उन्नाव की हिरासत में है। बाकी इनकी फर्जी एसओजी प्रभारी/ पत्रकार की तलाश एसओजी उन्नाव कर रही है।