साडा वीर मोदी” कार्यक्रम संत नगर चौराहा में संपन्न हुआ

0
18

कानपुर।सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के समर्थन में आज “साडा वीर मोदी” कार्यक्रम संत नगर चौराहा कानपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ संत नगर चौराहे पर एक गाड़ी जिसमें मोदी जी के पगड़ी सजे हुए चित्र जिसमें एक में मोदी जी गुरुद्वारे में लंगर की सेवा करते हुए, दूसरा मोदी जी का संसद में “सिखों के योगदान पर गर्व” कानपुर से उठी “वीर बाल दिवस” को घोषित करने का पोस्टर लगाकर और हाथों में “साडा वीर मोदी “के पोस्टर लेकर बच्चे मोदी जी का धन्यवाद कर रहे हैं बच्चों ने मोदी जी के चित्र पर किस करके “साडा वीर मोदी” ऐसे नारे भी लगाए। कार्यक्रम के बाद बोलते हुए सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि आज कुछ देश विरोधी शक्तियां भारत में सिखों को कमजोर करने के लिए और सिख और हिंदुओं में दरार पैदा करने के लिए ,कनाडा सिखों की छवि को धूमिल करने का काम कर रहा हैं खालिस्तान समर्थकों गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के सहयोग से ऐसे काम लगातार कर रहा है और कनाडा की युवा पीढ़ी को भ्रमित कर भारत के खिलाफ और मोदी जी के खिलाफ नफरत के बीज बो रहा है जबकि अगर युवा पीढ़ी को हिंदुस्तान में किस तरीके से कांग्रेस सरकार में ऑपरेशन ब्लू स्टार,१९८४ सिखों का नरसंहार और ऐसे कई मामले उनको न बताकर युवा पीढ़ी को अधिक भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है इसको सिख वेलफेयर सोसाइटी नहीं होने देगी इसके लिए जल्दी एक बड़ा अभियान पूरे देश भर में चलाया जाएगा और जो भारत के सिख है सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को सच्चाई और सिख पंथ के बारे में गुरुओं के बलिदान के बारे में जल्दी प्रशिक्षित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मंत्री सिंह भट्टी चरणजीत सिंह(नामी) ,सुरेंद्रपाल सिंह केसरी , गगन सोनी ,सर्वप्रीत सिंह रौनक,गगनदीप सिंह, महेश सोनी, सुरपाल सिंह,इंद्रजीत सिंह शंटी, , संदीप छाबड़ा,रंजीत सिंह,अजीत सिंह,मैडी चावला,राजा भाटिया,मंजीत ठुकराल,और बड़ी संख्या मे बच्चे अंगद,गुरप्रीत,मनमीत,नवजोत आदि उपस्थित थे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here