21 जून को कानपुर क्लब में होगी चार्टर नाइट, आरटीआई और एलसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि,केआरआरटी और केआरएलसी की पहली कार्यकारिणी घोषित, नेतृत्व और दायित्व को लेकर दिखा उत्साह,के एचआरटी 125 और केएचएलसी 88 के सहयोग से तैयार हुआ सामाजिक बदलाव का नया मंच

0
19

कानपुर। शहर में युवाओं और महिलाओं के नेतृत्व में सामाजिक बदलाव की नई शुरुआत होने जा रही है। कानपुर रायल राउंड टेबल और कानपुर रायल लेडीज सर्किल के गठन की औपचारिक घोषणा गुरुवार को एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस मौके पर क्लबों की कार्ययोजना के साथ-साथ 21 जून को प्रस्तावित चार्टर नाइट कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई, जो कानपुर क्लब स्थित बारोक हॉल में आयोजित किया जाएगा।

चार्टर नाइट समारोह के मुख्य अतिथि होंगे टी आर. चेतन देव सिंह (नेशनल प्रेसिडेंट, राउंड टेबल इंडिया) और सीआर. मनीषा तुलस्यन (नेशनल प्रेसिडेंट, लेडीज़ सर्कल इंडिया)। उनके साथ आरटीआई और एलसीआई के नेशनल व एरिया बोर्ड सदस्य, स्क्वायर लेग्स और चार्टर सदस्यों के परिजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

केआरआरटी और केआरएलसी, राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संगठनों से संबद्ध हैं। इनका उद्देश्य समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में जागरूक और जिम्मेदार भागीदारी सुनिश्चित करना है। केआरआरटी जहां 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को ‘सर्विस थ्रो फेलोशिप’ की भावना से प्रेरित करेगा, वहीं केआरएलसी महिलाओं के नेतृत्व में समाज में परिवर्तन की दिशा में कार्य करेगा।

केआरआरटी की चार्टर टीम में अयुष्मान सिंह, चेतन जसनानी, हृतिक जैन, प्रणव अग्रवाल, प्रणव ढींगरा, राघव भाटिया, राजदीप मक्कड़, ऋषभ दुबे, समदीश पुरी, श्रीमान नरायण, सिद्धार्थ मिश्रा,श्रीवत्स गर्ग, उज्ज्वल गर्ग, उमंग गुप्ता और वरुण सिंघल शामिल हैं। ये सभी युवा नेतृत्व और सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं।
केआरएलसी की चार्टर टीम में भावना जसनानी, दिव्यांशी अग्रवाल, मणि गुप्ता, पूर्वी एम. मिश्रा,सलोनी एस. गर्ग,शुभांगी पुरी,माधवी गर्ग,निहारिका सिंह, पंखुरी मिश्रा और प्रशंसा अग्रवाल शामिल हैं। ये सभी महिलाएं महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों क्लबों की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। केआरआरटी की प्रारंभिक कार्यकारिणी में टीआर. उमंग गुप्ता को चेयरमैन, टीआर. श्रीवत्स गर्ग को वाइस चेयरमैन, टीआर. अयुष्मान सिंह को सेक्रेटरी और टीआर. हृतिक जैन को ट्रेज़रर बनाया गया है। वहीं केआरएलसी की पहली कार्यकारिणी में सीआर. मणि गुप्ता को चेयरपर्सन,सीआर. प्रशंसा अग्रवाल को वाइस चेयरपर्सन,सीआर. पूर्वी एम. मिश्रा को सेक्रेटरी और सीआर. माधवी गर्ग को ट्रेज़रर नियुक्त किया गया है। इस पूरे अभियान में कानपुर हेरिटेज राउंड टेबल 125 (केएचआरटी 125) और कानपुर हेरिटेज लेडीज सर्किल 88 (केएचएलसी 88) की भूमिका अहम रही है। प्रेस वार्ता में विशेष आभार टीआर. अंकित नेमानी, टीआर. विधित जसनानी, टीआर. साहिब सेठी और सीआर. वृंदा जसनानी सहित केएचआरटी और केएचएलसी के सभी सदस्यों और स्क्वायर लेग्स को व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय स्तर पर टीआर. रोहन माधोक (एरिया चेयरमैन) और टीआर. पुनीत सराफ (एरिया सेक्रेटरी व ट्रेज़रर) के योगदान की भी सराहना की गई। गुरुवार की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों क्लबों के प्रतिनिधियों ने समाज के प्रति अपने उद्देश्य,कार्य दिशा और संकल्प साझा किए। उन्होंने बताया कि केआरआरटी और केआरएलसी न केवल दो संगठन हैं, बल्कि सेवा, नेतृत्व और सामाजिक दायित्व के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक आंदोलन की शुरुआत हैं। 21 जून को होने वाला चार्टर नाइट समारोह इस सामाजिक यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत का प्रतीक बनेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here