उन्नाव।गंजमुरादाबाद के अब्दुल गफ्फार पी०जी० महाविद्यालय के अन्तर्गत पी० जी० कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकान्त कटियार ने टैबलेट का वितरण किया। अपने सम्बोधन में विधायक जी ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं की भलाई का कार्य कर रही है। पिछले दिनो 60 हजार युवाओं को सिपाही भर्ती का नियुक्ति पत्र दिया। सरकार युवाओं के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित कर रही है। समारोह के अन्त में प्रबंधक जुल्फिकार अली ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक कामिल हुसैन, पूर्व चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, नितीश कुमार, संदीप यादव, अभय यादव सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद थे।