उन्नाव।विधानसभा बांगरमऊ क्षेत्र के ब्लॉक फतेहपुर चौरासी की ग्राम सभा चिरंजीवी पुरवा में PDA पंचायत कार्यक्रम का सफल आयोजन सपा के वरिष्ठ नेता मो० शरीफ खां द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गयी एवं पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) आंदोलन को और अधिक सशक्त व संगठित करने का संकल्प लिया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की मज़बूती के लिए आवाज़ बुलंद की। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने PDA आंदोलन को गांव-गांव तक पहुँचाने और अन्याय व भेदभाव के ख़िलाफ़ संघर्ष तेज़ करने का संकल्प लिया। पी डी ए पंचायत में जन सैलाब को देखकर शरीफ खां गदगद हो गए। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने सभी को मुबारकबाद दी। इस मौके पर ग्राम व क्षेत्रवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।